Visitors online: 003

जानिए मुँह के छाले क्यों होते है और मुँह के छालो का उपाय

Home » Health Tips

मुँह में छाले होने के अनेको कारण हैं। मुँह के छाले दिखने में छोटे होते हैं मगर दर्द बहुत देते हैं और इनके कारण न सही तरह से खाना खा पाते हैं और न ही बात कर पाते हैं। ये कतई जरुरी नहीं है की जिन कारणों से आपको छाले हुए हो दूसरे व्यक्ति को छाले होने का भी यही कारण बने | आमतौर पर मुँह में छाले पेट की खराबी तथा पेट की गरमी की वजह से होते हैं। पाचन क्रिया का असंतुलन इसका मूल कारण है। कुछ लोगो में छाले वंशानुगत भी होते है |लेकिन इसके अलावा कई बार कोई चीज खाते समय दांतों के बीच जीभ या गाल का हिस्सा आ जाता है, जिसकी वजह से छाले उत्पन्न हो जाते हैं। ऐसे छाले मुँह की लार से अपने-आप ही ठीक भी हो जाते हैं। कई बार एंटीबॉयोटिक दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट हो जाता है, और उसकी वजह से भी मुँह में छाले होने लगते है| इसके अलावा दाँतों की टेढ़ीमेढ़ी संरचना की वजह से मुँह में छाले होना आम बात है। दाँतो के टेढ़ेमेढे, नुकीले या आधे टूटे होने की वजह से वे जीभ या मुँह में चुभते हैं और उनमे रगड़ होने लगती रहती है, नतीजन उस जगह छाले उत्पन्न हो जाते हैं। बुजुर्ग व्यक्तियों में भी अगर नकली बत्तीसी सही नहीं बनी हो और वो चुभने लगे तो भी छाले हो सकते हैं। तंबाखू, सुपारी, पान-मसाला और धूम्रपान आदि खाने के बाद बिना कुल्ले किए रात को सो जाने से भी छाले हो जाते हैं। मानसिक तनाव की वजह से भी मुँह में छालों होने लगते है| शरीर में अगर कोई संक्रमण हो और अगर शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है तो भी बार-बार छाले निकलने लगते है| टेढ़ेमेढे दाँतों को ठीक करने के लिए बांधे गए तारों की वजह से भी मुँह में छाले हो सकते हैं, क्योंकि ये बार-बार मसूड़ों से टकराते हैं।

 

ध्यान दे अगर कोई नुकीला दाँत लंबे समय तक जीभ या गाल में चुभता रहता है, और आपको बार-बार छाले होते रहते है संभावित जगह तो उसे डेंटिस्ट से मिलकर सही करवा ले| अन्यथा इससे आगे चलकर कैन्सर होने की भी संभावना रहती है। यदि छाले कैन्सर में बदल जाते हैं तो प्रारम्भ में उनमें कोई दर्द नहीं होता, लेकिन बाद में थूक के साथ खून रिसना भी शुरू हो जाता है। यहाँ तक कि खाना निगलने में भी परेशानी का अनुभव होता है। कोई भी विकट परिस्तिथि बनने पर कृपया एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श ले|

 

यदि दाँतों के नुकीलेपन की वजह से छाले होते हों, तो उन्हें घिसवा लेना चाहिए। छाले होने पर गर्म चाय-कॉफी तथा मिर्च-मसालों का सेवन करने से बचे, क्योंकि इससे तकलीफ और बढ़ जाती है। अधिक कठोर टूथब्रश के इस्तेमाल से भी मसूड़े छिल जाते हैं या उनमें घाव हो जाते हैं, इसलिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश का ही इस्तेमाल करना चाहिए।छालों से बचने के लिए मुँह और पेट की स्वच्छता का ध्यान रखें। मौसम के प्रभाव से भी मुँह में छाले हो जाते हैं, जैसे बहुत अधिक गर्मी में छाले हो जाते हैं। ध्यान दे, अगर कोई भी छाला चार दिन में ठीक न हो, तो उसे गंभीरता से लीजिए तथा डॉक्टर को बताइए।

 

मुँह के छालो का घरेलु उपाय

  • छाले पर नारियल का दूध, नारियल का तेल और नारियल का पानी जो भी उपलब्ध हो लगाए इससे जल्दी आराम मिलता है और छाले सही होने लगते है|
  • छाछ से दिन में तीन से चार बार कुल्ला करने से छाले ठीक हो जाते है|
  • मुँह के छाले की जगह पर बर्फ लगाने से वह ठीक तो नहीं होता है मगर दर्द से राहत मिलता है|
  • अगर छालों की वजह से भोजन करने में कठिनाई हो, तो बर्फ के ठंडे पानी से कुल्ला करके भोजन करना चाहिए इससे राहत मिलती है।
  • दिन में तीन से चार बार चार-पाँच तुलसी के पत्तों को चबाकर खाने से छालो के दर्द से राहत मिलती है और वो धीरे-धीरे ठीक भी होने लगते हैं।
  • मुलेठी में  एन्टी-इन्फ्लैमटोरी गुण पाए जाते है, जो मुँह के छाले के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। थोड़ी सी मुलेठी लेकर उसको पीस लें और उसको शहद के साथ मिलाकर छाले के ऊपर लगायें। कुछ देर में दर्द से आराम मिल जाएगा।
  • हल्दी में एन्टीसेप्टिक और एन्टी-इन्फ्लैमटोरी गुण पाए जाते है, जो छालों को न सिर्फ ठीक करते हैं बल्कि फिर से होने से भी रोकते हैं। हल्दी पावडर में कुछ बूंद पानी डालकर पेस्ट बना लें और छालों पर लगायें, इससे दर्द से तुरन्त राहत मिल जाएगा। यहाँ तक कि हल्दी के दूध में मुलेठी का पावडर मिलाकर पीने से भी दर्द से राहत मिलता हैं|
  • मेथी के कुछ पत्तों को पानी में डालकर उबालें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर दिन में सात-आठ बार इस पानी से कुल्ला करें, इससे दर्द भी कम होता है और छालें भी सूखने लगते हैं।
  • सूखा खोपरा दिन में तीन-चार बार खाये, छाले जल्दी ही ठीक हो जायेंगे|
  • यदि छाले सामान्य हैं, तो विटामिन "बी" कॉम्प्लेक्स तथा फोलिक एसिड की गोलियाँ दो तीन दिन तक लेने से ठीक हो जाते हैं।
  • छालों पर बोरो ग्लिसरीन भी लगाई जा सकती है या पोटेशियम परमेग्नेट के घोल से कुल्ले करने से भी छाले ठीक हो जाते है|
  • यदि छालों की वजह से कब्ज हो, तो ईसबगोल को एक चम्मच मात्रा में रात को लेना चाहिए।
  • मुँह के छाले पर दिन में तीन-चार बार शहद लगाने से भी दर्द से राहत मिलती है और छाले ठीक होने लगते है|
  • एलोवेरा का गूदा और रस मुंह के छालो पर लगाने से दर्द से जल्दी राहत मिलती है और छाले भी जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।
  • छाले होने पर चमेली के पत्ते चबाएं और मुंह में बनने वाली लार थूक दें। इससे छाले ठीक होने लगते है|
  • दिन में दो बार टमाटर का रस पिए इससे छाले ठीक होने लगते है| जिन लोगों को बार-बार छाले होने की शिकायत रहती उन्हें टमाटर ज्यादा खाने चाहिए।
  • अगर आपको मुँह में छाले हुए है तो दिन में 8-10 गिलास पानी पिए |


Disclaimer:- हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि ऊपर दिए गए किसी भी उपाय या जानकारी को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक एवं सलाहकार से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करे।
                     हमारा उद्देश्य केवल पाठकों को जानकारी देना और उनका ज्ञानवर्धन करना है। इसकी नैतिक जि़म्मेदारी JENEWS.in की नहीं है।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links