Visitors online: 003

जनसंख्या नहीं इस मामले में 5 साल में चीन को पछाड़ देगा भारत

Home » Headlines

दुनिया के प्रमुख पांच विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की इनोवेशन (नवोन्मेष) में वृद्धि की दर अगले एक दशक में चीन को पीछे छोड़ सकती है। मंगलवार को जारी ब्रिक्स नवोन्मेष प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट-2017 में वर्ष 2016 के लिए राष्ट्रीय समग्र नवोन्मेष प्रतिस्पर्धात्मकता में चीन पहले स्थान पर रहा है। इसके बाद रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत का स्थान है।
 
ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं। इस रिपोर्ट को चीन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी एक्सचेंज सेंटर ने जारी किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि 2025-2030 के बीच में इस मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ देगा।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links