|
|
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम की एक महीने की कमाई किसी छोटी कंपनी के सालभर में कमाए गए प्रॉफिट से भी ज्यादा है। राम रहीम एक दिन में ही करीब 16 लाख की कमाई कर लेते हैं, यानि महीने भर की उनकी कमाई करीब 4 करोड़ 80 लाख है। भक्तों से मिलने वाले महंगे चढ़ावे के अलावा गुरमीत राम रहीम के पास एग्रीकल्चर लैंड, हॉस्पिटल, गैस स्टेशन भी हैं। डेरा सच्चा सौदा की कुल संपत्ति की कीमत कई अरब है।
जानकारी के मुताबिक, डेरा सच्चा के पास सिरसा में करीब 700 एकड़ खेती की जमीन है। इसके साथ ही बाबा के तीन अस्पताल हैं, जिनमें से एक राजस्थान के गंगानगर में स्थित 175 बेड का अस्पताल है। डेरा एक इंटरनेशनल आई बैंक भी चलाता है। साथ ही उनके पास एक गैस स्टेशन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी है।
इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा की प्रॉपर्टी में डेरा का पुराना भवन और एसी मार्केट है, डेरा का नया भवन और उनमें स्थित शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज स्कूल, शाह सतनाम सिंह गर्ल्स स्कूल और शाह सतनाम सिंह गर्ल्स कॉलेज व शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज कॉलेज, क्रिकेट स्टेडियम, फाइव स्टार होटल, डेरा बाबा की गुफा (तेरावास), एमएसजी इंटरनेशनल स्कूल, शाह सतनाम सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, विभिन्न फैक्ट्रियां, एसएमजी प्रोडक्ट्स, फिल्म सिटी सेंटर, माही सिनेमा, कशिश रेस्टोरेंट, ऑर्गेनिक खेती के बाग-बगीचे, डेरे की शिक्षण संस्थाओं की स्कूल वैन और अन्य गाड़ियां, शाही बेटियां आश्रम भी शामिल है।
डेरा का दावा है कि देश के साथ ही दुनियाभर में उनके करीब 250 आश्रम और करोड़ों समर्थक हैं। गुरमीत राम रहीम म्यूजिक कंसर्ट और फिल्मों से भी कमाते हैं। अब तक आई उनकी पांच फिल्मों ने कुल 50 करोड़ की कमाई की है। 2010-11 में डेरा की कुल वार्षिक इनकम 16 करोड़ रुपए थी जो 2011-12 में बढ़कर 20 करोड़ हो गई। अगल वार्षिक वर्ष में भी ये आंकड़ा बढ़ता रहा और 2012-13 में कमाई 29 करोड़ का आंकड़ा छू गई। डेरा सच्चा सौदा और इससे संबंधित अन्य संगठनों को इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 10(23) के तहत टैक्स से छूट मिली हुई है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला आने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि राम रहीम सिंह के अनुयायियों द्वारा की जा रही हिंसा और आगजनी के कारण हुई क्षति की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से कराई जाए। इसके लिए राम रहीम की हाईकोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डेरा समर्थकों की हिंसा से सार्वजनिक संपत्ति को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपायी राम रहीम की संपत्ति से की जाएगी।
|