Visitors online: 003

अकेले नहीं इस साध्‍वी को भी जेल में साथ लेकर गए राम रहीम

Home » Headlines

साध्‍वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया गया। इससे पहले पंचकूला की सीबीआई अदालत में दोषी ठहराए जाने की पूरी कार्रवाई के दौरान राम रहीम कठघरे में हाथ जोड़कर खड़े रहे। इस दौरान वह काफी तनाव में दिखे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राम रहीम के ऊपर सुनवाई के दौरान इतना दवाब था कि उन्‍हें एक बार तो कोर्ट का फैसला समझ में भी नहीं आया। राम रहीम के वकील ने जज की तरफ से दिए गए फैसले के बारे में बताया।
 
जज ने राम रहीम को बताया कि सीबीआई कोर्ट ने उन्‍हें यौन शोषण के माले में दोषी ठहराया है। हिंदी दैनिक अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक अदालत में सुनवाई के दौरान उनके साथ एक साध्‍वी भी मौजूद रही। राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट को बताया कि उनकी पीठ में दर्द रहता है। साध्‍वी ही उनका ट्रीटमेंट करती हैं।
 
राम रहीम ने कोर्ट से गुजारिश की कि साध्‍वी को भी उनके साथ जेल में जाने की अनुमति दी जाए सीबीआई कोर्ट ने उनकी दरख्‍वास्‍त मान ली और साध्‍वी को उनके साथ जाने की अनुमति दे दी। इससे पहले राम रहीम को पंचकूला स्थित थियेटर वाले रास्‍ते से कोर्ट में लाया गया। करीब दो बजकर 25 मिनट पर उनकी एंट्री हुई थी।
 
सुनवाई के दौरान राम रहीम ने सफेद रंग का कुर्ता पाजामा पहन रखा था। उनके बाल खुले हुए थे और सफेद रंग के जूते पहने थे। जब वह कोर्ट में पहुंचे तो जज जगदीप सिंह ने पांच मिनट बाद उन्‍हें कोर्ट में बुलाया। पांच से सात मिनट के भीतर उन्‍हें फैसला सुना दिया गया। फैसला सुनाते ही वेस्‍टर्न कमांड और हेल्‍थ डिपार्टमेंट की एक मेडिकल टीम पहुंची और डाक्‍टरों ने राम रहीम का चेकअप किया।
 
फैसला आते ही आर्मी की टीम भी कोर्ट में पहुंची। इसके बाद गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्‍टर से रोहतक जेल के लिए रवाना कर दिया गया। शाम करीब 4.55 बजे हेलीकॉप्‍टर से राम रहीम को रोहत की सुनारिया जेल लाया गया। सुनारिया जेल से पहले डेरा प्रमुख को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हेलीकॉप्‍टर से उतारकर मेस में रखा गया।
 
इसके बाद लगभग शाम 6.45 बजे सुनारिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की तरफ से शुक्रवार दोपहर दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए और हिंसा पर उतारू हो गए। हिंसक समर्थकों ने पंचकूला में करीब 100 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान अब तक करीब 30 लोगों की मौत और करीब 70 लोग जख्‍मी हुए हैं।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links