Visitors online: 003

Samsung Galaxy Note 8 लांच, जानें क्या हैं इसकी खूबियां

Home » Headlines

सैमसंग ने 2017 के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च कर दिया। गैलैक्सी नोट 8 कंपनी की नोट सीरीज़ का पहला डुअल रियर कैमरा हैंडसेट है। गैलैक्सी नोट 7 के विवाद के बाद कंपनी पर लगे धब्बे को धोने का जिम्मा अब इस हैंडसेट के ऊपर है। लॉन्च के दौरान सैमसंग के बिजनेस अधिकारी डीजे कोह ने नोट सीरीज के साथ बने रहने के लिए ग्राहकों का धन्यवाद किया। गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद ये फोन कंपनी के लिए बेहद अहम है।
 
फोन में डुअर रियर कैमरा के है. फोन में 6.3 इंच के इनफिनिटी डिस्प्ले भी है। इस हैंडसेट में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है. फोन की स्क्रीन की डेनसिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है. गैलेक्सी नोट 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6 जीबी रैम है। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64, 128 और 256 जीबी के ऑप्शन है. हैडसेट के ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है।
 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ (2960╫1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह भी गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है. स्क्रीन की डेनसिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। बताया गया है कि डिस्प्ले का डिफॉल्ट फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन पर चलेगा. इसे क्वाड एचडी+ में सेटिंग्स बदला जा सकता है।
 
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा. आपको 6 जीबी रैम मिलेगा. इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64, 128 और 256 जीबी. आपको माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा. गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट में से है जो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है।
 
अब बात Samsung Galaxy Note 8 के सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिएगए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है।


рдиреНрдпреВрдЬрд╝рдкреЗрдкрд░ рдореЗрдВ рджрд┐рдпрд╛ рдЧрдпрд╛ рдЬреЙрдм рдХреЛрдб рджрд┐рдП рдЧрдП    Textbox рдореЗрдВ рджрд░реНрдЬ рдХрд░реЗ рдФрд░ рдЬреЙрдм рд╕рд░реНрдЪ рдХрд░реЗ



Quick Links