|
|
पिछले साल रिजर्व बैंक ने 50 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी करने का ऐलान किया था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट फ्लूरोसेंट ब्लू रंग में जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी 50 रुपये के नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे। बयान में कहा गया, नए नोट में हम्पी की आकृति उकेरी गई है जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है।
नोट का आधार रंग फ्लूरोसेंट ब्लू होगा। इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा। इस 50 रुपये के नए नोट पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्क्षातर होंगे।
हालांकि अभी तक इसे जारी नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रही है जिसमें 50 रुपये के नये नोट होने का दावा किया जा रहा है। वायरल हो रही इस तस्वीर में 50 रुपये लिखे हुए नोटों का रंग हरा है। आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि देश में पहले से चल रहे 50 रुपये के नोट भी मान्य रहेंगे। हालांकि अभी तक भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों के बारे में किए जा रहे दावों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने पिछले साल कहा था कि 50 रुपये के नए नोटों का सुरक्षा फीचर और आकार-प्रकार अभी प्रचलित नोटों जैसे ही होंगे। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
खुद रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ही पिछले साल घोषणा की थी कि आरबीआई जल्द नए आकार और रंगों में 50 का नोट जारी करेगी जिस पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। जो तस्वीर वायरल हो रही है उसकी सत्यता की भी पुष्टि नहीं हुई है।
|