Visitors online: 004

इंफोसिस के MD और CEO विशाल सिक्का ने दिया इस्तीफा, लुढ़के शेयर

Home » Headlines

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने यू बी प्रवीन राव को कंपनी का अंतरिम प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। विशाल सिक्का अब कंपनी में एक्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। खबर है कि प्रमोटरों के साथ लगातार मतभेदों के बीच विशाल सिक्का ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए कंपनी ने उन्‍हें एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमेन बना दिया है। यूबी प्रवीन राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दरअसल, कंपनी में कामकाज की संस्कृति में बदलाव, वेतन वृद्धि, नौकरी छोड़नेवाले कर्मचारियों की बढ़ती तादाद, कंपनी छोड़नेवालों को दिए जानेवाले मुआवजे (सेवरेंस पे) आदि को लेकर प्रमोटर लगातार आवाज उठाते रहे।
 
खासकर, कंपनी के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति इन मुद्दों पर काफी मुखर रहे। कंपनी के पूर्व सीएफओ राजीव बंसल को मिले सेवरेंस पे पर उन्होंने गहरी आपत्ति जताई। बहरहाल, विशाल सिक्का ने रेजिग्नेशन लेटर में अच्छे काम को लगातार नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने लेटर में लिखा कि काम में लगातार रुकावट डाली जा रही थी। इस खबर के बाद इंफोसिस का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसद तक टूट गया।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links