Visitors online: 002

RSS नेता ने कहा, "राहुल को न संघ की जानकारी है न इतिहास की"

Home » Headlines

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता मनमोहन वैद्य ने गुरूवार को कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। आरएसएस के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। वैद्य ने कहा, राहुल गांधी आरएसएस के बारे में नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने संघ को समझने की कोशिश की। यहां तक कि वह भारत के इतिहास के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा, हालांकि समाज आरएसएस के साथ आ रहा है।

आरएसएस लगातार बड़ा होता जा रहा है और कांग्रेस का आधार छोटा होता जा रहा है। जदयू के बागी नेता शरद यादव की ओर से आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक में राहुल ने आरएसएस पर हमला किया था।

 
राहुल गांधी ने आरएसएस और मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, तब तक तिरंगे को सलामी नहीं दी जब तक सत्ता में नहीं आए। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार आने से पहले बोला गया था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, 15 लाख नए रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। ये पूरे देश में संघ और अपनी ही वि‍चारधारा के लोगों को बैठना चाहते हैं।
 
बता दें बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार से अनबन के बाद गुरुवार को जेडीयू के शीर्ष नेता शरद यादव ने अपने सियासी भविष्‍य के लिए दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सांझी विरासत बचाओ नाम से एक सम्मेलन बुलाया था। इस सम्‍मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे। इस मौके पर राहुल आरएसएस पर निशाना साधा था।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links