|
|
बिहार में महागठबंधन खत्म हो चुका है और नीतीश छठी बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले चुके हैं| बुधवार शाम एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया| हालांकि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने अपना पाला बदला है| अपने राजनीतिक करियर में नीतीश कई बार यू-टर्न ले चुके हैं| एक नजर डालते हैं उन मौकों पर जब नीतीश ने पाला बदला और अपनी राजनीति को चमका दिया|
लालू से अलग होने के बाद 1994 में नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडीज के साथ मिलकर समता पार्टी बना ली| 1996 में नीतीश की समता पार्टी ने बीजेपी से गठजोड़ किया और लालू विरोध का झंडा जोर-शोर से उठा लिया| बीजेपी का साथ नीतीश को रास आया और जेडीयू के समता पार्टी में तब्दील होने के बाद भी यह साथ बना रहा| 2000 में बीजेपी की मदद से नीतीश कुमार पहली बार 7 दिन के लिए सीएम बने| सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद वह केंद्र की सरकार में शामिल हो गए| वह 19 मार्च 1998 Ц 5 अगस्त 1999 और 20 मार्च 2001 Ц 21 मई 2004 के लिए एनडीए सरकार में रेल मंत्री रहे| इसके अलावा उन्होंने एनडीए सरकार में कई दूसरे मंत्रालय भी संभाले|
|