Visitors online: 004

अब आप होटल और रेस्टोरेंट के शौचालयों का निशुल्क इस्तेमाल सकेंगे

Home » Headlines

अब आप सार्वजनिक क्षेत्रों के अलावा होटलों और रेस्टोरेंट्स के शौचालयों का निशुल्क उपयोग कर सकेंगे| फिलहाल यह योजना महिलाओं और बच्चों के लिए शुरू की गई है| दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की राह पर चलते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने भी महिलाओं और बच्चों के लिए होटल, रेस्टोरेंट के शौचालयों का फ्री इस्तेमाल करने की सुविधा शुरू की है|
 
नॉर्थ दिल्ली से महापौर प्रीति अग्रवाल ने होटल और रेस्टोरेंट संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुए बैठक के दौरान यह फैसला लिया| इस दौरान उन्होंने बताया कि अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी 270 होटलों और रेस्टोरेंट में बच्चों और महिलाओं को शौचालय के इस्तेमाल की अनुमति मिलेगी|
 
महापौर ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है| निगम के शहरी क्षेत्र में 14, सिविल लाइंस क्षेत्र में 91, करोलबाग क्षेत्र में 47, नरेला क्षेत्र में 12, रोहिणी क्षेत्र में 72 और सदर पहाड़गंज क्षेत्र में 34 होटल और रेस्टोरेंट में शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी|
 
प्रीति अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा उन स्थानों पर फायदेमंद साबित होगी जहां सार्वजनिक शौचालय की संख्या कम है| इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए निगम इन सभी होटल और रेस्टोरेंट के सामने पोस्टर लगाएगा|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links