Visitors online: 002

कारगिल युद्ध : जब दिलीप कुमार ने लगाई नवाज को फटकार, मियां आपसे यह उम्मीद नहीं थी

Home » Headlines

26 जुलाई को कारगिल युद्ध में भारत की जीत के 18 साल पूरे हो रहे हैं| इस जंग में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे और1363 जवान घायल हुए थे| भारत ने ये लड़ाई 84 दिन में जीत ली थी| इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब भारत के तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और उनकी बात फिल्म एक्टर दिलीप कुमार से करवाई थी|
 
इस किस्से का जिक्र पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब "नाइदर अ हॉक नॉर अ डव" में किया है| इस किताब में कसूरी ने नवाज शरीफ के तत्कालीन प्रिंसिपल सेक्रेटरी सईद मेहंदी की बताई घटना का जिक्र किया है| सईद कसूरी के क्लास फेलो और दोस्त हैं|
 
सईद के मुताबिक एक दिन वह पीएम नवाज शरीफ के साथ थे तब फोन की घंटी बजी| फोन पर कहा गया कि भारत के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आपसे बात करना चाहते हैं| बातचीत के दौरान वाजपेयी ने कहा कि हम तो लाहौर दोस्ती का पैगाम लेकर आए थे लेकिन आपने बदले में हमें कारगिल जंग दे दी| इसके बाद वाजपेयी ने कहा रुकिए जरा एक साहब से आपकी बात करवानी है|
 
सईद के मुताबिक दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा था कि, मियां साहब, आप हमेशा से ही दोनों मुल्‍कों के बीच अमन के बड़े पैरोकार रहे हैं, हमें आपसे यह उम्‍मीद नहीं थी...इन हालात को संभालने के लिए कुछ कीजिए|
 
 
 
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links