Visitors online: 003

अजान पर एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति के बयान पर भड़के अबु आजमी, कहे अपशब्द

Home » Headlines

अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लाउडस्पीकर के जरिए बजने वाली अजान पर ट्वीट कर विवाद को जन्म दिया है| अभिनेत्री का यह ट्वीट समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबु आजमी को नागवार गुजरा है| आजमी ने अभिनेत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसकी कई लोगों ने कड़ी निंदा की है|
 
सुचित्रा ने एक ट्वीट में लिखा है, "सुबह पौने पांच बजे घर लौटी हूं और अजान की आवाज ने बहरा कर दिया है| इस तरह धर्म को किसी पर थोपना बेवकूफाना है, इससे ज्यादा कुछ नहीं|"
 
इस ट्वीट के बाद सुचित्रा सपा नेता अबु आजमी के निशाने पर आ गयीं| आजमी ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, "सुचित्रा हों या सोनू निगम ये लोग कोई अथॉरिटी नहीं हैं| इस देश में हिंदू-मुस्लिम सिख, ईसाई सब साथ-साथ रहते हैं और पूजा करते हैं| इस देश की संस्कृति है सुबह पांच बजे उठो, पूजा करो| लोगों को लाउड्स्पीकर के जरिए नमाज के लिए बुलाया जाता है| अजान के खिलाफ ऐसे लोग बोलते हैं जो नाचते-गाते हैं और जो होटलों में रात के दो बजे तक शराब की महफिलों में बैठते हैं| इनके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए|" आजमी ने आगे कहा कि सुचित्रा होती कौन हैं बोलने वाली| उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद लाउड्स्पीकर चलता रहेगा|
 
इस विवाद पर एआईएमआईएम के नेता वारीस पठान ने भी सुचित्रा की कड़ी निंदा की| उन्होंने कहा, "सुचित्रा की नींद तब क्युं नहीं टूटी जब लाउडस्पीकर से अखलाख को मारने का ऐलान हुआ| सुचित्रा की नींद तब क्युं नहीं टूटी जब जुनैद को पीटपीटकर मार दिया गया|" उन्होंने कहा कि सुचित्रा चीप पब्लिसीटी के लिए ऐसे बयान दे रही हैं| साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे बयान के खिलाफ सरकार कारवाई करे|
 
गौरतलब है कि कुछ समय पहले गायक सोनू निगम ने भी अजान को लेकर सवाल उठाए थे| अजान को लेकर सोनू निगम के ट्वीट पर भी विवाद पैदा हो गया था| उन्होंने लिखा था कि लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है और जब वह मुस्ल‍िम नहीं हैं, तो वह इस धार्मिक कट्टरता को बर्दाश्त करें| ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है| हालांकि, सोनू निगम ने अपने निशाने पर मंदिर और गुरुद्वारों में बजने वाले लाउडस्पीकर को भी लिया था| इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था| इस बहस में सोशल मीडिया तो मानो जंग का मैदान ही बन गया था|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links