Visitors online: 003

रामनाथ कोविंद आज राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

Home » Headlines

नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे| उनका शपथग्रहण समारोह मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे संसद भवन सेंट्रल हॉल में होगा| चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जस्टिस खेहर कोविंद को शपथ दिलाएंगे| इसके बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और नव निर्वाचित राष्ट्रपति अपनी कुर्सियों की अदला-बदली करेंगे| नियमों के मुताबिक कुर्सी बदलने के बीच के चंद मिनटों के लिए जस्टिस खेहर राष्ट्रपति समझे जाएंगे|
 
कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ बग्गी में राष्ट्रपति भवन से संसद पहुंचेंगे| इस सफर दौरान मुखर्जी बाईं तरफ बैंठें जबकि कोविंद दाईं तरफ| शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय ये दोनों अपनी-अपनी पोजिशन बदल लेंगे और एक-दूसरे की जगह पर आ जाएंगे| चीफ जस्टिस खेहर, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी सेंट्रल हॉल की ओर जाते हुए उनके साथ होंगे|
 
शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी| इसके बाद वह भाषण देंगे| इसके बाद मुखर्जी कोविंद के साथ अपने नए घर 10 राजाजी मार्ग पहुंचेंगे, जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली उनका स्वागत करेंगे| इसके बाद तीनों सेनाओं के दस्ते कोविंद को लेने उनके पुराने घर जाएंगे| कोविंद को बग्गी में बैठाकर राष्ट्रपति भवन तक लाया जाएगा| जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links