Visitors online: 004

अगला वर्ल्ड कप जीतना है, तो मांजरेकर को दंगल के आमिर खान की तरह रूम में बंद कर दो

Home » Headlines

महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बावजूद टि्वटर पर देश की बेटियों की जमकर तारीफ हो रही है| मैच के बाद भी टीम इंडिया के कई प्लेयर और वेल प्लेड गर्ल्स ट्रेंड कर रहा है| वहीं, इस मैच में कमेंट्री कर रहे संजय मांजेरकर भी अचानक ट्रेंड करने लगे| दरअसल, मैच में टीम इंडिया की हार के बाद मांजेरकर सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का शिकार हो गए| उनकी कमेंट्री और विरोधी टीम की बड़ाई करना क्रिकेटप्रेमियों को रास नहीं आया. इसके साथ ही संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के लिए एक ट्वीट भी किया| जिससे लोग और ज्यादा भड़क गए| ऐसे में लोग मांजरेकर को टि्वटर पर ट्रोल करने लगे और उन्हें लेकर तरह-तरह के ट्वीट भी करने लगे|
 
संजय मांजरेकर ने भारत की हार के बाद ट्वीट किया| अगर मिताली राज अच्छी शुरुआत करतीं... अगर हरमनप्रीत 1-2 रन लेने पर फोकस करतीं... अगर वेदा इतनी जल्दी में न होतीं... अगर... 
 
इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया| लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर अगला वर्ल्ड कप जीतना है तो तो मांजरेकर को दंगल के आमिर खान की तरह रूम में बंद कर दो|
 
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है| इंग्लैंड ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी| इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया|
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए थे|
 
भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जिताया मैच छीन लिया| भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया| इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की| अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं| इंग्लैंड की तरफ से आन्या श्रबजोल ने छह विकेट लिए. एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links