|
|
टीम इंडिया की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है| उनके शानदार स्पैल के बड़े-बड़े क्रिकेटर भी कायल हो गए हैं| झूलन ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पारी को एक झटके में लड़खड़ा दिया| जब झूलन ने इंग्लैंड के दो विकेट लिए उस वक्त विरोधी टीम तीन विकेत के नुकसान पर 146 रन बना चुकी थी| इसके बाद झूलन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को कुछ इस कदर अपनी स्पैल में उलझाया कि हर कोई उनका फैन बन गया|
झूलन ने महज 4 ओवरों के अंतराल में इंग्लैंड के तीन विकेट झटकते हुए स्कोर 146/3 से 164/6 कर दिया| उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके| झूलन ने अपना पहला शिकार 45 रन बना चुकी सारा टेलर को बनाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर विल्सन को बिना खाता खोले आउट कर दिया|
इसके कुछ ही ओवर बाद उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर खतरनाक हो चली नताली स्काइवर को भी पवेलियन लौटा दिया| झूलन की इस शानदार गेंदबाजी के फैन कई क्रिकेटर हो गए| महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टि्वटर पर झूलन की गेंदबाजी की तारीफ की|
|