Visitors online: 004

रिलायंस के शेयरधारकों के सामने पहली बार आए आकाश और ईशा अंबानी

Home » Headlines

अंबानी परिवार के बच्चे आकाश और ईशा ने आज पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों के सामने आकर 4जी फीचर फोन जियो फोन पेश किया| कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो की ओर से यह एक नयी पेशकश है| 
 
कंपनी की 40वीं वार्षिक आम बैठक में रिलायंस के चेयरमैन और अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ इन दोनों ने एक नए सस्ते हैंडसेट को पेश किया| उनके साथ रिलायंस जियो के उनके साथी निदेशक किरण थॉमस भी मौजूद थे| ईशा ने जहां जियो फोन के फीचर के बारे में पूरी जानकारी दी, वहीं आकाश और थॉमस ने बताया कि यह फोन काम कैसे करता है|
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 1,500 रुपये में यह फोन पेश किया है जो 4जी की सुविधा के साथ आने वाला एक फीचर फोन है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links