Visitors online: 004

मोदी सरकार की नीतियों के कारण भागे-भागे फिर रहे हैं आतंकी, बढ़ा है सेना का मनोबल

Home » Headlines

भाजपा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाने को लेकर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आरोप सरासर गलत और पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं और मोदी सरकार की सख्त नीतियों की वजह से आतंकवादी भागे-भागे फिर रहे हैं| राहुल को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ज्यादातर समस्याएं कांग्रेस की विरासत हैं और राज्य में जटिलताएं पैदा करने में पार्टी की भूमिका भी सर्वविदित हैं|
 
कांग्रेस नेता ने दिन में कहा था कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है| इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रसाद ने बताया, उनके आरोप सरासर गलत और पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं| राज्य सरकार के सहयोग से मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कई बेहतरीन कदमों की वजह से आतंकवादी भागे-भागे फिर रहे हैं|
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा हुआ है| उन्होंने दावा किया कि सरकार ने धन के अवैध प्रवाह और आतंकवादियों तथा अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं| प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ है और अमेरिका ने उसे आतंकवादियों का महफूज ठिकाना करार दिया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links