|
|
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 21 महीने की एक बेटी को गोद लिया है| उन्होंने अपनी इस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है| खबरों की मानें तो कपल ने इस बच्ची को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया है| अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सबसे पहले इस खबर की पुष्टि अपने एक ट्वीट के जरिए की| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सनी लियोनी और डेनियल वेबर के लिए काफी खुश हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक नन्ही परी निशा कौर वेबर का स्वागत किया है|"
एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर के अनुसार सनी ने कहा, "मुझे उस बच्ची को देखते ही प्यार हो गया था| बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा है|" जिस दिन डेनियल और सनी निशा को लेने गए थे, उस दिन दोनों काफी खुश थे| कार से लातूर से मुंबई आने में 8 घंटे लगे| निशा पूरे रास्ते हंसती रही और खेलती रही| गोद ली हुई बेटी की मां बनने के बाद सनी ने कहा, "मेरे और डेनियल के लिए यह सबकुछ नया था| जब हमने निशा की फोटो देखी तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई, खुश भी हुई और इमोशनल भी|"
हाल ही में सनी ने कहा था कि वह सबसे पहले खुद को व्यवसायी महिला मानती हैं| उन्होंने कहा था, "मैं अपनी कॉस्मेटिक लाइन जारी करने जा रही हूं. इसका नाम स्टारस्ट्रक बाई सनी लियोनी है| मैं न सिर्फ इसकी ब्रांड एंबेसडर हूं, बल्कि हमने इसका लोगो और पैकेजिंग भी तैयार किया है| सबकुछ मैंने और मेरी टीम ने किया और मुझे इस पर गर्व है|"
|